चिनहट पुलिस ने बृहस्पतिवार आधी रात को पुलिस से बचकर भाग रहे पशु तस्करों का रास्ता रोककर कंटेनर में बंद 30 गोवंश बरामद किए हैं। पशु तस्करों की सूचना मिलने के बाद पीआरवी 0237 की टीम कंटेनर का पीछा कर रही थी। करीब 25 किलोमीटर पीछा करने के बाद पशु तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी देखी तो वह कंटेनर छोड़कर भाग गए।
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार आधी रात को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि आलमबाग नहरिया के रास्ते एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश ले जाया जा रहा है। पीआरवी 0237 में तैनात मुख्य आरक्षी शिवदत्त और आरक्षी मो. शाहिद ने तत्काल पीछा करना शुरू किया। कंटेनर चालक तेज गति से भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने कंट्रोलरूम को जानकारी दी। सभी थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। चिनहट के मटियारी चौराहा पर उपनिरीक्षक संदीप मिश्रा, सुदर्शन सिंह, मनीष वर्मा, मुख्य आरक्षी हरिनाथ, अमरनाथ यादव, आरक्षी शत्रुघ्न पाल और बब्बन यादव ने बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। पुलिस की सख्ती देख पशु तस्कर कंटेनर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कंटेनर खुलवाया तो भीतर 30 गोवंश मिले। चिनहट थाना में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अनिधियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी गोवंश को सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित कान्हा उपवन भेज दिया गया है।