विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का लाइव टेलीकास्ट किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा, आज इनका एक और कारनामा उस समय भी देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चल रही उच्च स्तरीय बैठक, जिसमें देश के कई वरिष्ठ मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मौजूद थे, उस बैठक की गोपनीयता भंग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास इन्होंने किया।
योगी ने कहा, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरों पर निराधार आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है। हम इसकी निंदा करते हैं।