पीलीभीत में तैनात सीओ विनीत सिंह पर फिर निलंबन की तलवार लटक रही है। इस बार एक पूर्व प्रधान को अपमानित करने और पैर पर नाक रगड़वाने के मामले में कार्रवाई की तैयारी है। एडीजी बरेली की रिपोर्ट आने के बाद डीजीपी मुख्यालय स्तर से बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात रहे विनीत सिंह पर एक पूर्व ग्राम प्रधान को अपमानित करने का आरोप है। इस मामले में पीलीभीत के संासद वरुण गांधी ने डीजीपी से शिकायत की थी। इसके बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। विनीत सिंह एक साल पहले भी निलंबित हो चुके हैं। चार महीने निलंबित रहने के बाद बहाल हुए थे।