बाराबंकी के अयोध्या हाईवे के दिलोना मोड़ पर ढाबा चलाने वाले संजय यादव ने स्थानीय थाने के एक दीवान पर अभद्रता करने के साथ ढाबे से घरेलू गैस सिलेंडर उठा ले जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दीवान मुफ्त में चाय न देने से नाराज था।
एसपी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि बुधवार रात करीब 10 बजे दो होमगार्ड ढाबे पर पहुंचे और बताया कि दीवान जी ने 25 चाय मंगाई है। उसने पैसे मांगे लेकिन होमगार्डों ने भुगतान नहीं किया। कुछ देर बाद दीवान दोनों होमगार्डों के साथ सरकारी गाड़ी से ढाबे पर पहुंचा और कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर उठा ले गया।
कर्मचारियों को घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने का केस दर्ज करने की धमकी दी। ढाबा संचालक ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर कोतवाल सच्चिदानंद राय ने बताया कि ढाबा संचालक की शिकायत की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।