लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिया जाने वाला स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी पत्रकारिता स्वर्ण पदक इस बार पूजा आहूजा को दिया जाएगा। लविवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा पूजा आहूजा को एमजेएमसी में सर्वाधिक 81.60% अंक प्राप्त करने पर दिया जाएगा।
पूजा को यह मेडल जल्द होने वाले समारोह में दिया जाएगा। मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली पूजा लंबे समय से लखनऊ में रह रही हैं। यहीं से हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई की। आईटी कॉलेज से बीएससी किया। पूजा ने कहा, समाज व आम लोगों से जुड़े मुद्दे गौण हो गए हैं।
मैं पत्रकारिता में इसलिए आना चाहती हूं ताकि लोगों को उनसे जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक कर सकूं। पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला विकास, ग्रामीण विकास ऐसे कुछ प्रमुख मुद्दे हैं। उनके पिता अजय आहूजा बिजनेसमैन और मां ऊषा आहूजा गृहिणी हैं। बड़ी बहन अंकिता एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं।