लखनऊ। शिया पीजी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी, छात्र, लखनऊ बार, अवध बार, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार व विशिष्ट अतिथि लखनऊ सीनियर डिवीजन सिविल जज संजय कुमार, रिटायर्ड कर्नल अमित कुमार व आयकर विभाग के अपर आयुक्त जय नाथ वर्मा थे। न्यायमूर्ति करुणेश सिंह ने कहा कि अपने कॉलेज के पूर्व छात्रों व शिक्षकों से मिलकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि आगे भी कॉलेज में ऐसे आयोजन होते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि कर्नल अमित कुमार ने सभी से एक सिपाही की तरह दूसरों की मदद करने की अपील की। समारोह में लखनऊ बार के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव, सेंट्रल बार महामंत्री संजीव पांडेय, अनुराग दीक्षित, इंतेजार आब्दी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता अनुराग यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिया पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद मियां, इरशाद अहमद, परवेज अहमद गाजी, साबिर अब्बास, रतन चंद्र सोनकर, जफर अहमद, एजाज अहमद, शुभम मिश्रा, हाजी रजा, नाजिर अब्बास, संजय गुप्ता, यासूब अब्बास आदि उपस्थित रहे।
Lucknow news- पूर्व छात्रों का किया सम्मान, एक-दूसरे की मदद की अपील, शिया पीजी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन का आयोजन
By Rahul Kumar
0
51
RELATED ARTICLES
- Advertisment -