लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में बृहस्पतिवार रात एक शादी समारोह में पहुंची पुलिस मंडप से दूल्हे को उठा ले गई। इस पर वर व वधू पक्ष के दर्जनों लोग थाने पहुंचे तो पता चला कि किसी युवती ने दूल्हे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसमें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। देर रात तक थाने में दूल्हे से पूछताछ की जा रही थी।
गोमतीनगर के विजयखंड में बृहस्पतिवार को एक शादी थी। बरातियों के स्वागत के बाद जयमाल और खानपान हुआ। इसके बाद फेरे लेने के लिए दूल्हा मंडप में पहुंचा ही था कि पुलिस आ गई और उसे जीप में बैठाकर थाने लेकर चली गई। इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पहले तो कुछ लोगों ने समझा कि शायद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर पुलिस दूल्हे को पकड़ ले गई है। आनन-फानन वर व वधू पक्ष के लोग थाने पहुंचे। तब वहां पता चला कि दूल्हे की पूर्व प्रेमिका ने थाने में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। इस पर देर रात तक पुलिस दूल्हे व आरोप लगाने वाली युवती से पूछताछ कर रही थी।