जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब बुजुर्ग पेंशनरों को कोषागार या बैंक तक दौड़ लगाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। डाकिया घर आकर इन्हें डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट जारी (जनरेट) करेगा। इस सेवा का सिर्फ 70 रुपये शुल्क लगेगा। बुजुर्गों को पेंशन, पेंशन भुगतान का ऑर्डर, बैंक खाता, मोबाइल व आधार नंबर आदि की जानकारी डाकिये को देनी होगी।
कलेक्ट्रेट कोषागार के मुख्य कोषाधिकारी एमके तिवारी ने बताया कि पिछले सप्ताह से शुरू डाक विभाग की इस सुविधा से काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने पेंशनरों से अनुरोध किया है कि लाइफ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन सेवा का उपयोग करें। वहीं, अगर कोषागार जा रहे हैं तो फोटो पहचान जरूर लाएं। कोरोना को देखते हुए सभी कोषागार में पेंशनधारियों को ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की सुविधा पहले ही दी जा रही है।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी भी डाकघर, टोल फ्री नंबर 18001807980 या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लखनऊ बीपीओ सेंटर के नंबर 0522-2235746 पर कार्यालय समय (सुबह 10 से शाम पांच) के बीच कॉल करना होगा।
एक नजर में पेंशनरों की संख्या
प्रदेश में 12 लाख राज्य कर्मचारी पेंशनर्स
जवाहर भवन कोषागार से जुड़े 80 हजार पेंशनर्स
कलेक्ट्रेट कोषागार से जुड़े हैं 50 हजार पेंशनर्स