लखनऊ में मानकनगर से उतरेठिया रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम के दौरान वायु प्रदूषण रोकने के उपायों का पालन न किए जाने को लेकर यूपीपीसीबी ने मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर रेलवे को नोटिस जारी किया है।
इसमें चेतावनी दी गई है कि प्रदूषण रोकने के उपाय नहीं किए गए तो पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाई जाएगी। 11 नवंबर को निरीक्षण के दौरान जारी नोटिस में निर्माण स्थल पर ग्रीन नेटकवर लगाने को कहा गया। साथ ही निर्माण सामग्री को ढकने, पानी का छिड़काव करने को कहा गया।
एक्यूआई पहुंचा 331
राजधानी में वायु प्रदूषण फिर बिगड़ रहा है। मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया। यह हवा की बहुत खराब श्रेणी को दर्शाता है। तालकटोरा का एक्यूआई 376 और लालबाग का 363 रहा।
आगे पढ़ें
एक्यूआई पहुंचा 331