विस्तार
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत सिपाहिया हुलास गांव में पड़ोसी जनपद की एक महिला की मौत हो गई थी। मौत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए राज खोल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हार्टअटैक से होने की पुष्टि हुई है।
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र निवासी गुड़िया (53 वर्षीय) आशाबहू थी। वह किसी काम से जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिपाहिया हुलास गांव गई थी। वहीं पर उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व अफवाहें शुरू हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बौंडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक होने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है।
महिला की थाना क्षेत्र में एक युवक से जान-पहचान थी। वह उसी से मिलने आई थी। उसी दौरान उलझन होने पर तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई।