लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एक निवासी सर्वेश कुमार पीडब्ल्यूडी में क्लर्क है। मंगलवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी । वारदात के वक्त वह दरवाजे के बाहर अपनी स्कूटी साफ कर रहे थे। सुबह कॉलोनी में गोली चलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पीडब्ल्यूडी कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी के मुताबिक मूलरूप से बछरावां रायबरेली के रहने वाले सर्वेश कुमार पीडब्ल्यूडी में क्लर्क हैं।
उनकी पत्नी ममता रानी सचिवालय में अपर निजी सचिव हैं। परिवार में दोनों के अलावा 7 साल का बेटा है। आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच में वह परिवार के संग रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी स्कूटी दरवाजे के बाहर साफ कर रहे थे। इसी समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनको गोली मार दी। गोली सर्वेश के पेट और सीने के बीच में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।