बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लोनी नाला में एक अधेड़ (45) का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ है। ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो मौके पर भीड़ लग गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीण इसे हत्या से जुड़ा मामला होने की आशंका जता रहे है। जबकि पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण पता लगने पर कार्रवाई होने की बात कर रही है।