बाराबंकी में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अमनियापुर गांव के पास कोटवाधाम दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार श्रद्धालुओं को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका अन्य साथी गंभीर रूप घायल हो गया है जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, थाना रामसनेहीघाट निवासी सरवन पुत्र श्यामलाल व रंजन दोनों साथ में मोटरसाइकिल से कोटवाधाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरवन की मौके पर ही मौत हो गई। बदोसराय के कोतवाल दयाशंकर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।