उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जैतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और एक बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश की पहचान शत्रोहन पुत्र राम प्रसाद निवासी पनिहल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस के कई मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही वह दिल्ली के जेल में 10 साल सजा काट चुका है। जानकारी के अनुसार शत्रोहन का एक साथी एकलाख मौके से फरार है।
शत्रोहन के पास से पुलिस ने 500 ग्राम मार्फीन, एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 50 हजार की नगदी सहित एक मोटर साईकिल बरामद की।