लखनऊ। नैक टीम के आने से पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) तैयारियां पुख्ता करने में जुट गया है। कुलपति प्रो. संजय सिंह के नेतृत्व में सभी विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारी बेहतर नैक ग्रेड हासिल करने के लिए जुटे हैं। शुक्रवार को भी कुलपति ने एकेडमिक ऑडिट टीम और इंजीनियरिंग विभाग के सदस्यों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
कुलपति गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय, इंजीनियरिंग विभाग, खेल अनुभाग, जिम, कंप्यूटर साइंस, हिंदी विभाग तथा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट गए। उन्होंने विभागों की इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित आवश्यकताओं की सूची तैयार करवाई। कहा कि इन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। निरीक्षण में शािमल एकेडमिक ऑडिट टीम की संयोजक प्रो. प्रीति सक्सेना, सदस्य प्रो. कमान सिंह, प्रो. बीएन दुबे, प्रो. रामचंद्रा और प्रो. शिल्पी वर्मा रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर सुधार कराया जाएगा।