वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कृष्ण पाल सिंह व उनकी पत्नी ने अपनी बेटियों व दामाद से स्वयं व संपत्ति की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने लखनऊ जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है व छह सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
डॉ. कृष्ण पाल ने याचिका में कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं जिनमें से एक अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती है। दो पुत्रियां व उनके पति उनके अलीगंज स्थित मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। डॉ. पाल ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ को एक प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की मांग की थी पर कार्रवाई नहीं हुई।
इधर उनकी बेटियों व दामाद ने उनके मकान में एक अन्य महिला को ठहरा दिया है। डॉ. कृष्ण पाल का कहना है कि इससे उनके सामाजिक जीवन में दखल पड़ रहा है। कोर्ट ने मामले में जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।