सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का चरित्र, चाल व चेहरा बेनकाब हो चुका है। आगामी चुनाव में जनता खुद उन्हें सबक सिखाएगी। जनविरोधी नीतियों की वजह से लोग परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कन्या विवाह योजना का ढिंढोरा पीटा जा रहा है तो दूसरी तरफ गरीब माता-पिता तीन साल से कन्या विवाह योजना के अनुदान के लिए भटक रहे हैं। सिर्फ आगरा जिले में 600 से ज्यादा परिवारों का अनुदान रुका हुआ है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। कहा, शिक्षकों की भर्ती विवाद का विषय बना हुआ है। शिक्षकों को स्कूल के भवन निर्माण, मिड डे मील सहित अन्य कामों से जोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं, एक-एक शिक्षक के जिम्मेे कई-कई स्कूल हैं। इसी तरह मिशन शक्ति भी नाम की योजना बन गई है। शिकायत करने जाने वाली महिलाओं से अभद्रता हो रही है। ऐसे में पिंक बूथ, महिला थाना आदि दिखावा है।