कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि प्रशासन ने विवि को एक मई तक बंद करने का निर्णय लिया है। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षक और कर्मचारी ऑनलाइन काम करेंगे।
30 अप्रैल तक जमा करें शुल्क
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय प्रशासन ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शुल्क जमा करने की तिथि 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।