राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में एक डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
दो युवक व एक महिला एक ही बाइक पर सवार थे। इस दौरान डंपर की चपेट में आने से हादसा हो गया।
गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। हादसे में मुल्क राज (40) व सतपाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी बाइक सवार हसनगंज उन्नाव के निवासी हैं।