पावर कॉर्पोरेशन भ्रष्टाचार में लिप्त और खराब छवि वाले कार्मिकों पर कार्रवाई करेगा। इसकी शुरुआत अवर अभियंताओं से होगी, उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है।
पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन एके पुरवार ने 5 दिसंबर को पूर्वांचल वाराणसी, मध्यांचल लखनऊ, दक्षिणांचल आगरा, पश्चिमांचल मेरठ और केस्को कानपुर के प्रबंध निदेशकों को पत्र भेजकर भ्रष्टतम और सर्वाधिक खराब छवि वाले तीन-तीन अवर अभियंताओं के नाम, तैनाती स्थल व उनके खिलाफ चल रही जांच का विवरण मांगा है। इन निगमों के प्रबंध निदेशक को संबंधित पूरा विवरण 7 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता जल विद्युत को ऑनलाइन भेजना होगा।
चेयरमैन और प्रबंध निदेशक से दर्ज कराया विरोध
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश ने बताया कि पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के इस फैसले का चेयरमैन व प्रबंध निदेशक से विरोध दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि सोमवार को यह आदेश निरस्त हो जाएगा।