प्रदेश सरकार ने जिला योजना के तहत मथुरा में पर्यटन विकास की तीन योजनाओं के लिए 33 लाख 48 हजार रुपये जारी किए हैं। पर्यटन विभाग के विशेष सचिव शिवपाल सिंह ने बताया कि कमलकुण्ड अडीग का स्थानीय पर्यटन विकास के लिए 17.31 लाख रुपये, नयन सरोवर ग्राम बिजहारी नन्दगांव का स्थानीय पर्यटन विकास के लिए 8.51 लाख और बहुला वन कुण्ड वटी का पर्यटन विकास के लिए 7.66 लाख रूपये जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के लिए 3 लाख 58 हजार 714 रूपये की मंजूरी दी है।