उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाए गए हमले के आरोप को सियासी ड्रामा करार दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी नौटंकी कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल में 35 विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे केशव ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए। जांच से सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अब तक इसी तरह की ड्रामेबाजी से जनता की सहानुभूति लूट कर सत्ता में काबिज होती रही हैं, लेकिन अब पश्चिम बंगाल की जनता सच समझ गई है। उन्होंने कहा कि 2 मई को आने वाले पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम में भाजपा का कमल खिलेगा और ममता बनर्जी की विदाई होगी।