कृष्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि एक महिला ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर वीडियो चैट की और उनका अश्लील वीडियो बना लिया और अब ब्लैकमेल कर रही है।
इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी वन निवासी नितिन सिंघल का आरोप है कि दिल्ली निवासी संजय सिंह और एक महिला ने उन्हें मेसेंजर और वॉट्सएप कॉल करके अपने जाल में फंसाया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 20,000 रुपये रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।