लखनऊ। आशियाना थाने में तैनात एक सिपाही के खिलाफ सहकर्मी महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंगलवार को एडीसीपी पूर्वी के कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया है। इस पर उसे जांच व कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया गया।
आशियाना थाने में तैनात महिला सिपाही का आरोप है कि सहकर्मी सिपाही शादी का झांसा देकर दो साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। अब वह शादी करने से मना करने के साथ ही किसी अन्य युवती के साथ घूमता है। महिला सिपाही ने आशियाना थाने में तैनात एक अन्य सिपाही पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर के कैंप ऑफिस गई मगर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस पर उसने एडीसीपी पूर्वी के कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, इस बारे में आशियाना इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है।