यूपी 112 सेवा में तैनात सिपाही जयप्रकाश सरोज का छुट्टी न देने पर आत्मदाह की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो उसकी छुट्टी स्वीकृत कर दी गई। सिपाही ने बताया कि उसकी मां का बीते दिनों निधन हो गया था। उसने तेरहवीं के लिए अवकाश का आवेदन किया लेकिन छुट्टी मंजूर नहीं की गई।
सोमवार को वह पुलिस आयुक्त कार्यालय गया जहां तैनात एक दरोगा ने उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया। इससे आहत सिपाही ने आत्मदाह की धमकी का वीडियो बना डाला। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त ने सिपाही को एक माह का अवकाश दे दिया है।