लखनऊ में लगे माटी कला बाज़ार में हुई अप्रत्याशित बिक्री से उत्साहित माटी कला के प्रदेश भर के हुनरमंद क़रीब 20 हज़ार की क़ीमत का बचा हुआ सामान लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे।
माटी कला के हुनरमंदों ने लखनऊ में दीपावाली पर बाजार लगाया था। बाजार समाप्त होने के बाद यह लोग अपना बचा सामान लेकर शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। जहां पर मुख्यमंत्री योगी ने इनके सामान को देखा और इनकी कलाकारी को काफी सराहा। वह लोग यह सारा सामान उपहार के तौर पर मुख्यमंत्री योगी को देना चाहते थे, लेकिन सीएम योगी ने एक सामान की क़ीमत पूछी और फिर क़ीमत चुकाकर सब कुछ ख़रीद लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन सबकी तारीफ की और वापस जाते वक्त सबको मिठाई खिलाकर उपहार भी दिए।