अमेठी। जिले में गुरुवार रात आई रिपोर्ट में एक मासूम समेत सात स्थानीय नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रोटोकॉल के तहत बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
जिला प्रशासन को गुरुवार देर रात दस व 11 नवंबर को अलग-अलग स्थानों से एंटीजन, ट्रूनॉट व रैपिड टेस्ट विधि से 1,741 लोगों के लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में अमेठी ब्लॉक के एक मासूम समेत सात स्थानीय नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिले।
रिपोर्ट में अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित के स्वास्थ में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कही गई है। पॉजिटिव मिले लोगों में अमेठी ब्लॉक के अलग-अलग गांव के चार व गौरीगंज, शुकुल बाजार व संग्रामपुर विकास खंड का एक स्थानीय शामिल हैं।
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 3,062 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से उपचार के बाद 2,924 सही हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों में 28 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 110 मरीज अस्पताल व होम आइसोलेट रहकर उपचाराधीन हैं।