भादर (अमेठी)। पीपरपुर क्षेत्र के उसका गांव में शुक्रवार सुबह चार मजदूर एक खेत में मिट्टी खोदने गए थे। इसी दौरान मिट्टी का एक टीला गिरने से विश्वनाथ नाम का मजदूर उसमें दब गया।
साथी मजदूरों ने जब तक उसे बाहर निकाला तब तक विश्वनाथ की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। (संवाद)