गौरीगंज (अमेठी)। मिशन शक्ति के तहत जिले में 26 जुलाई से शुरू अभियान के तहत महिला अपराधों को नियंत्रित करने के साथ ही उनके प्रकरणों को प्रशासनिक अफसर निस्तारित कराने में लगे हैं।
पुलिस विभाग की ओर से जहां सभी थानों पर महिलाओं की सुनवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क का संचालन हो रहा है वहीं उनकी किसी भी समस्या पर तत्काल सुनवाई की जा रही है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 26 जुलाई से दस मार्च तक मिशन शक्ति के तहत 354 महिला अपराधों का निस्तारण मौके पर जाकर कराया गया है।
मिशन शक्ति में पैरवी के लिए महिलाओं के पूर्व में दर्ज 41 प्रकरणों को चिह्नित किया गया है। जिले में एंटी रोमियो की 16 टीमें गठित करते हुए थानावार कुल 58 स्थल चिह्नित किए गए हैं। परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 69 प्रकरणों की सुनवाई कराई जा रही है जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर दो परिवारों को मिलाया गया है।
एसपी ने बताया कि उनकी ओर से मिशन शक्ति के तहत संचालित अभियान व कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा की जा रही है। भविष्य में महिलाओं को और सरल तरीके से मदद पहुंचाई जाएगी।