रेलवे ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस का समय बदल दिया है। ट्रेन 01079 तीन से 31 दिसंबर तक हर बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15.50 बजे चलकर झांसी, कानपुर सेंट्रल होते हुए 15.45 बजे लखनऊ और रात 00.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 01080 पांच दिसंबर से दो जनवरी तक हर शनिवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर लखनऊ 14.05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद कानपुर सेंट्रल से 16.05 बजे, झांसी से 20.00 बजे और 15.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। उधर, 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन आठ से 29 दिसम्बर तक हर मंगलवार को पुणे से 22.00 बजे चलकर भोपाल से 14.00 बजे छूटकर तीसरे दिन 02.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 01408 साप्ताहिक पूजा ट्रेन 10 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लखनऊ जंक्शन से 06.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 08.30 बजे छूटकर 10.50 बजे पुणे पहुंचेगी।