मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी लाने के लिए टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड्स एक साथ मांगने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे के पास 100 बेड का एक अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनाने को कहा है।
योगी रविवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग की प्रभावी व्यवस्था लगातार बनी रहे और प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं। उन्होंने नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की व्यवस्था करने, कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से कोविड वार्ड में नियमित राउंड लेने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार व सूचना निदेशक शिशिर आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।