बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिलम रामसेतु की शूटिंग शुरू होने से पहले अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। यहां मुहुर्त शॉट का आयोजन किया गया है।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें सूर्यवंशी से लेकर बच्चन पांडे शामिल हैं। अक्षय अब अपनी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता ‘राम सेतु’ के मुहूर्त पूजन के लिए आज अयोध्या पहुंचेंगे।
राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने करेंगे मुहूर्त पूजन
अक्षय कुमार 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद वे रामलला का दर्शन कर सरयू घाट राम की पैड़ी जाएंगे। इसके बाद वे राज सदन जाकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने माथा टेकेंगे। फिर फिल्म ‘रामसेतु’ का मुहूर्त शॉट भी लेंगे।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘रामसेतु’ में अपना लुक शेयर करते हुए इस फिल्म की घोषणा की थी। फैन्स इस खबर को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।
खबरें और भी हैं…