नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। पहले प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 18 नवंबर थी। इसे बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दिया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लगभग 2469 और निजी मेडिकल कॉलेजों की लगभग 4150, निजी डेंटल कॉलेजों की 2200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
उधर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने यूपी नीट यूजी 2020 की पहली काउंसलिंग से आवंटित सीट से जो अभ्यर्थी त्याग पत्र देना चाहते हैं उनके लिए 02 दिसंबर 2020 की शाम 04 बजे तक समय सीमा तय की गई है। ऐसे सभी अभ्यर्थी पहली काउसंलिंग से सीट का आवंटन हुआ है और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें ऑल इंडिया कोटे या अन्य प्रदेश की काउंसलिंग में सीट मिल गई है तो वह अपना आवंटन पत्र नोडल सेंटर पर जमाकर सकते हें। ऐसे अभ्यर्थियों की जमा किए गए शिक्षण शुल्क में से 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। इसके बाद शुल्क व धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी व्यक्तिगत कारणों से सीट से त्यागपत्र देना चाहते हैं, उनकी धरोहर राशि और शिक्षण शुल्क का 50 प्रतिशत कटौतीकर रकम की वापसी की जाएगी।