प्रदेश के चुनावी राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने पहली सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सूची में सभी वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। पार्टी प्रभारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के भी सभी पदों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में न किसी दल से गठबंधन करेगी और ना ही किसी दल के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी।
Lucknow news- यूपी : आप ने जारी की जिला पंचायत सदस्य के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची
By Rahul Kumar
0
14
RELATED ARTICLES
- Advertisment -