प्रदेश सरकार चुनिंदा 100 महत्वाकांक्षी विकास खंडों में मॉडल ग्राम विकसित करने जा रही है। चयनित गांवों को अलग-अलग विभागों की योजनाओं से जोड़कर विकसित किया जाएगा। नीति आयोग के निर्देश पर प्रदेश के 100 सर्वाधिक पिछड़े विकास खंडों को महत्वाकांक्षी विकास खंड के तौर पर चिह्नित किया गया है।
यहां के निवासियों के तेजी से सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया गया है। अब सरकार ने इन सभी 100 विकास खंड से 5-5 गांवों (500 गांव) का चयन कर मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इन गांवों की प्रगति की शासन स्तर से मॉनीटरिंग की जाएगी। इन गांवों में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संस्थागत वित्त, बाल विकास एवं पुष्टाहार, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, दुग्ध विकास, कृषि शिक्षा एवं शोध, कृषि विपणन विभाग काम करेंगे।