बिना महरम के हज कोटे में अभी तक किसी भी महिला ने हज के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित हैं। वहीं, बीते एक महीने में हज के लिए प्रदेश भर से मात्र 3987 लोगों ने ही आवेदन किया है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर को समाप्त हो रही है।
चित्रकूट और मैनपुरी जिले से एक भी आवेदन नहीं किया गया। ललितपुर व औरैया से 2-2 लोगों ने आवेदन किया है। लखनऊ से सर्वाधिक 229 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन की सुस्त रफ्तार की बड़ी वजह कोरोना गाइडलाइन, हज आवेदन में 18 से 65 वर्ष आयु की पाबंदी और हज खर्च महंगा होने की आशंका मानी जा रही है।