यूपी में शनिवार को 1940 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 2230 को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 22,245 एक्टिव मरीज हैं। अब तक कुल 5,22,867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 94.5 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों में से 10,450 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 2117 मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।
रविवार और सोमवार को टेलर, कपड़े की दुकान वाले, फूल बेचने वाले, ब्यूटी पार्लर और वैवाहिक कार्यक्रमों से जुड़े अन्य लोगों की फोकस टेस्टिंग की जाएगी जिससे और अधिक संक्रमण न फैले। अस्पतालों में खुले स्टैटिक जांच केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नमूने लिए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति जांच केंद्र पर फ्री में जांच करा सकता है।