यूपी में सोमवार को कोरोना के 2044 नए मरीज मिले हैं। जबकि 2472 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब तक 5,12,028 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। रिकवरी दर 94.14 प्रतिशत है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक रही है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 7,761 संक्रमितों की मौत चुकी है। प्रदेश में संक्रमित की मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत से भी कम है।
उन्होंने बताया कि रविवार को 1,52,530 नमूनों की जांच की गई। लखनऊ में 296, मेरठ में 174, गाजियाबाद में 168, वाराणसी में 123, कानपुर नगर में 106 और नोएडा में 100 नए मरीज मिले हैं।
इसके अलावा प्रयागराज में 82, आगरा में 79, सोनभद्र में 68, मथुरा में 60, सहारनपुर में 52, मुजफ्फरनगर में 51 नए मरीज मिले हैं।