आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 65 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ने के उद्देश्य से कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि शेष 10 जिलों में भी जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें अंबेडकर नगर का मकसूद अंसारी और अमेठी का प्रभारी हितेंद्र सिंह को बनाया गया है।
बहराइच में विनय श्रीवास्तव, बाराबंकी में विनय पटेल, अयोध्या में दिनेश चंद्र गौतम, गोंडा में अनुज पाठक, हरदोई में राजेंद्र राजश्री, श्रावस्ती में मुन्नालाल चौरसिया, सिद्धार्थनगर में सूर्या त्रिपाठी, सीतापुर में तुषार श्रीवास्तव, सुल्तानपुर में रवींद्र मणि वर्मा प्रभारी बनाए गए हैं।
इसी तरह उन्नाव में विजय सिंह, कानपुर देहात में मो. शाहजहां, कानपुर नगर में रुचि यादव, कौशांबी में अंजनी कुमार मिश्र, लखीमपुर खीरी में अनुज कुमार मिश्र, प्रतापगढ़ में शबाज खान और रायबरेली में तरुण प्रताप सिंह प्रभारी बनाए गए हैं।