कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अनेक शहरों में स्थित अंबेडकर छात्रावासों को यूपी सरकार बंद करना चाहती है। प्रदेश में जितना ज्यादा अत्याचार दलितों पर हो रहा है, उतना किसी अन्य प्रदेश में नहीं हो रहा है।
प्रियंका कांग्रेस अनुसूचित विभाग की ओर से कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित दलित महापंचायत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी बात रख रही थीं। उन्होंने कहा कि हाथरस, ललितपुर और आजमगढ़ समेत तमाम जगहों पर जिस तरह से दलितों पर अत्याचार हुए, वह चिंतनीय है।
कांग्रेस ने इन सभी जगहों पर पीड़ितों के साथ खड़े होकर आंदोलन किया। उन्होंने अनुसूचित जाति विभाग के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील की की पीड़ितों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहें। संगठन से ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को जोड़ें। यही कार्य हमें और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।