प्रदेश में रविवार को 1247 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 1559 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस समय प्रदेश में मरीजों की ठीक होने की दर 95.57 प्रतिशत चल रही है। जबकि प्रदेश में दिसंबर माह में संक्रमण की दर 1.1 प्रतिशत है। अगस्त-सितंबर माह में जब कोरोना संकमण चरम पर था, तब प्रदेश में संक्रमण की दर 05 प्रतिशत थी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 574631 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 549190 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 17245 हैं। इनमें से 7496 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 1775 संक्रमित व्यक्ति निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। संक्रमित लोगों में से 8196 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित हैं लेकिन बचाव और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
13 जिलों में 19 मौतें, 04 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज
प्रदेश में रविवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 04, गोरखपुर में 03, कानपुर देहात में 02, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रामपुर, सोनभद्र, चंदौली, मऊ, अमेठी और बांदा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं हाथरस, हमीरपुर, कानपुर देहात, भदोही, पीलीभीत में रविवार को एक भी मरीज सामने नहीं आया है।