यूपी में सोमवार को 1515 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 1861 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 21732 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 526721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब मरीजों के ठीक होने की दर 94.67 प्रतिशत हो गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी प्रदेश में जो 21732 कोरोना के एक्टिव मामले हैं उनमें से 10241 लोग होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को प्रदेश में 144853 नमूनों की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में 20453616 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने चेताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को संक्रमण से बचाएं। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखें। 60 वर्ष से ऊपर के मरीजों में संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। वर्तमान में बुजुर्ग मरीजों में संक्रमण का 10.44 है।
विशेष अभियान में 0.4 प्रतिशत मिले संक्रमित
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 19 से 30 नवंबर तक चले विशेष जांच अभियान में मात्र 0.4 प्रतिशत संक्रमित मरीज मिले हैं। 12 दिन के इस विशेष अभियान में मलिन बस्तियों, जेलों, वृद्धाश्रम, सब्जी-फल विक्रेता, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में 639855 लोगों की सैम्पलिंग की गई। जिसमें से 2538 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यह संख्या कुल नमूनों का मात्र 0.4 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि जनता और सरकार मिलकर कोरोना के नियंत्रण में सफल हो रहे हैं। इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं तब तक लापरवाही न बरते। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाकर रखें और साबुन-पानी से हाथ जरूर धोंए।