प्रदेश में बुधवार को 1799 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 2607 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 7817 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। संक्रमण से मरने वाले इन लोगों में 45.38 प्रतिशत बुजुर्ग हैं। यानी की 60 साल ऊपर के मरीज हैं। इसलिए बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाना बहुत जरूरी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुजुर्गों मेंकोरोन संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए बुजुर्गों को संक्रमण से बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 22797 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। इनमें से 1348 बुधवार को होम आइसोलेशन में भर्ती हुए हैं। अब तक प्रदेश में 314560 लोगों ने होम आइसोलेशन का फायदा उठाया है। इनमें से कुल 303929 का होम आइसोलेशन का समय पूरा हो गया है। अब तक सामने आए कुल 547308 मरीजों में से 516694 अब तक संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 94.40 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
मृतकों में 45 प्रतिशत से अधिक बुजुर्ग
0 से 10 साल – 0.89 प्रतिशत
11 से 20 साल- 1.36 प्रतिशत
21 से 30 साल- 4.41 प्रतिशत
31 से 40 साल – 8.33 प्रतिशत
40 से 50 साल – 14.70 प्रतिशत
51 से 60 साल – 25.01 प्रतिशत
60 साल से ऊपर- 45.38 प्रतिशत
आयु के हिसाब से मरीज
0 से 20 वर्ष – 13.4 प्रतिशत
21 से 40 वर्ष – 46.83 प्रतिशत
41 से 60 वर्ष – 29.37 प्रतिशत
60 वर्ष से अधिक – 10.34 प्रतिशत
संक्रमण वाले मुख्य शहर
लखनऊ- 236
नोएडा- 166
गाजियाबाद- 162
मेरठ – 157
कानपुर नगर – 80
प्रयागराज – 78
वाराणसी – 78
आगे पढ़ें
मृतकों में 45 प्रतिशत से अधिक बुजुर्ग