मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 89.90 करोड़ रुपये की लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे। इनमें 30.67 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 32.77 करोड़ की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ शामिल है। मुख्यमंत्री पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी देंगे।