राजधानी में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़े अस्पतालों में अब हफ्ते में छह दिन वैक्सीनेशन कराएगा। जबकि शहरी और ग्रामीण सीएचसी पर हफ्ते में तीन दिन टीका लगाया जाएगा। नई व्यवस्था मंगलवार से ही लागू हो जाएगी। सिर्फ रविवार के दिन टीकाकरण नहीं होगा।
केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, डफरिन समेत अन्य बड़े अस्पतालों में हफ्ते में छह दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगेगी। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के दोबारा बढ़नेे के बाद बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। अभी 45 से ऊपर के बीमार व बुजुर्गों का टीकाकरण हो रहा है, मगर लोगों का उत्साह देकर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन और तेज करने का फैसला लिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि इसके साथ ही सामान्य टीकाकरण पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार होता रहेगा।