लखनऊ। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति सहित विशेष ट्रेनों के संचालन में बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों का अप्रैल से जुलाई तक आवागमन आसान होगा। सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक जिन विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए उनमें लखनऊ और पुणे के बीच चलने वाली भी ट्रेन है। अधिकतर ट्रेनों का आवागमन लखनऊ से होकर होगा।
कब-कब सफर की सुविधा
ट्रेन संख्या 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति विशेष चार अप्रैल से 30 जून तक बुधवार व रविवार। 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति विशेष छह अप्रैल से दो जुलाई तक शुक्रवार, मंगलवार। 02851 विशाखापट्टणम-हज़रत निजामुद्दीन दो अप्रैल से 28 जून तक सोमवार व शुक्रवार। 02852 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम चार अप्रैल से 30 जून तक बुधवार व रविवार। 02887 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस एक अप्रैल से 30 जून तक शनिवार व रविवार। 02888 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस तीन अप्रैल से दो जुलाई तक सोमवार व मंगलवार। 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक मई से 30 जून तक प्रतिदिन। 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी चार मई से तीन जुलाई तक प्रतिदिन। 01033 पुणे जंक्शन-दरभंगा त्योहार विशेष सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार। 01034 दरभंगा-पुणे जंक्शन त्योहार विशेष नौ अप्रैल से दो जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार। 01407 पुणे जंक्शन-लखनऊ जंक्शन त्योहार विशेष छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार। 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे जंक्शन त्योहार विशेष आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्योहार विशेष तीन अप्रैल से 30 जून तक सोमवार, बुधवार, शनिवार। 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्योहार विशेष चार अप्रैल से एक जुलाई तक मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार। 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार विशेष एक अप्रैल से28 जून तक बृहस्पतिवार व सोमवार। 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्योहार विशेष दो अप्रैल से 29 जून तक शुक्रवार व मंगलवार। 02031 पुणे जंक्शन-गोरखपुर त्योहार विशेष तीन अप्रैल से 29 जून तक मंगलवार व शनिवार। 02032 गोरखपुर-पुणे जंक्शन त्योहार विशेष पांच अप्रैल से एक जुलाई तक बृहस्पतिवार व सोमवार। 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार विशेष एक अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार। 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्योहार विशेष तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक प्रत्येक शनिवार। 09069 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट 15 अप्रैल से अगले आदेशों तक प्रत्येक बृहस्पतिवार। 09070 वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट 17 अप्रैल से अगले आदेशों तक प्रत्येक शनिवार।