श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में शनिवार को सुधार हुआ है। अब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ रही है। वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं।
मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि क्रिटिकल केयर विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
शनिवार को उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया है। महंत ने चहलकदमी की इच्छा जताई। इस पर व्हीलचेयर पर बैठाकर उन्हें अस्पताल परिसर में घुमाया गया। वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।