लखनऊ की करीब छह लाख संपत्तियों को नया यूनिक आईडी नंबर मिलने वाला है। यह ऐसा नंबर होगा, जिससे शहर में स्थित सभी तरह की अचल संपत्तियों की पूरी जानकारी नंबरों के रूप में कोड में दर्ज रहेगी। जल्द ही 17 डिजिट का यूूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा।
इसे लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार की ओर से भी नगर निगम को आदेश जारी कर दिया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत यूनिक आईडी नंबर जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में संपत्तियों के रिकॉर्ड में एकरूपता आ जाएगी। यूनिक आईडी नंबर देखने के बाद उस संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जो 17 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा, उसमें पहले दो अंक लोकल गर्वनमेंट डायरेक्ट्री के तहत प्रदेश का कोड, तीन से पांच अंक स्थानीय निकाय कोड, छह से सात अंक स्थानीय निकाय जोनल कोड, आठ से दस अंक स्थानीय निकाय वार्ड कोड, 11 से 16 अंक संपत्ति कोड और 17वां अंक विशेष अक्षर का होगा। उसमें आर आवासीय के लिए, एन अनावासीय के लिए और एम मिश्रित संपत्ति उपयोग के लिए होगा।