हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद एलडीए ने रविवार को ड्रैगन मॉल का अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। अवैध निर्माण के साइज को देखते हुए तीन जोन की प्रवर्तन टीम यहां लगाई गई। कार्रवाई के समय खुद संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह मौके पर जुटे रहे।
वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर एलडीए ने अपनी कार्रवाई रविवार को छुट्टी के दिन भी यहां की। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि हाईकोर्ट में अपील अवैध निर्माण करने वाले मो. सलीम ने की थी। हाईकोर्ट ने 26 नवंबर को याचिका खारिज कर दी थी। इसमें खुद याची ने एक दिन का समय ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ सक्षम स्तर पर रिवीजन अपील करने के लिए मांगा था। मो. सलीम की तरफ से शनिवार तक कोई रिवीजन अपील नहीं आई। इसके बाद एलडीए ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।
दो दिन की कार्रवाई के बाद रोकना पड़ा तोड़ना
ड्रैगन मॉल का अवैध निर्माण तोड़ती एलडीए की टीम
– फोटो : अमर उजाला
इससे पहले एलडीए ने दो और तीन नवंबर को ड्रैगन मॉल का अवैध निर्माण तोड़ा था। हाईकोर्ट में याचिका होने के बाद यहां कार्रवाई एलडीए को रोकनी पड़ी। दो दिन में एलडीए ने मॉल के सामने और पीछे की तरफ से अवैध निर्माण तोड़ा था। दोबारा से शुरू हुई कार्रवाई में अब एलडीए ने ऊपरी मंजिल से निर्माण ढ़हाना शुरू किया है। इंजीनियरों का कहना है कि आसपास निर्माण होने की वजह से तोड़ने में समय लगेगा।
हॉस्टल बनाते बना दिया शॉपिंग मॉल
एलडीए से लालबाग गर्ल्स कालेज की जमीन पर हॉस्टल व प्रिंसिपल का आवास बनाने के लिए नक्शा पास कराया गया था। इसकी जगह बेसमेंट सहित छह मंजिला शॉपिंग मॉल बना दिया गया। इसमें व्यावसायिक उपयोग भी शुरू कर दिया गया था। इसे एलडीए ने निर्माण तोड़ने से पहले सील कर बंद कराया था।
आगे पढ़ें
दो दिन की कार्रवाई के बाद रोकना पड़ा तोड़ना