काकोरी के रानीखेड़ा गांव में बुधवार देर रात बरात की रोड लाइट की छतरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। लाइट में करंट उतर आया जिससे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक, बुधवार रात घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की बरात सरोजनीनगर से आई थी। रात को दूल्हा और बरात पक्ष के लोग अगुवानी लेकर चले तो बैंड के साथ रोड लाइट उठाकर चल रहे मजदूरों की लाइट की छतरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। रोड लाइट में करंट उतर आया।
हादसे में जगदीश (50) गोंडा बाजार, गोपीपुरवा बेनी गंज, हरदोई, राजू (45) निवासी हरदोई व राज कुमार उर्फ कमल (32) खेरवा कमाल पुर बेनी गंज, हरदोई झुलस गए।
घटना से बारातियों में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ करंट से झुलसे मजदूरों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उन्हें ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।